आवारा कुत्ते

Tan and Black Dogs
जब भी हम काम के लिए बहार जाते हैं हम सड़क पर बहुत सारे कुत्ते देखते हैं , पर हम उनका दर्द नहीं समझ पाते की वह बहार कैसे मौसम में रह रहें हैं ? क्या उन्हें बहुत गर्मी या सर्दी तो नहीं लग रही ? सड़क पे जो कुत्ते रहते हैं, वह आम तौर पर मनुष्य से संघर्ष से बचते हैं ! कभी कभी मनुष्य कुत्ते द्वारा काटा जाता है ! ऐसा तब होता है जब हम उनको परेशान  करें या दो कुत्ते आपस में लड़ाई कर रहे हों !
भारत में दुनिया भर के कुत्तो की संख्या लगभग तीस मिलियन है ! जैसे जैसे कुत्तो की आबादी बढ़ रही है वैसे ही कुत्तो
द्वारा काटे जाने की समस्या भी बढ़ रही है, लगभग एक साल में बीस हज़ार लोगो की मृत्यु हो रही है!
लोगो का कहना है की सड़क की कुत्तो से दूर रहो पर अगर सब उनसे दूर हो जायेंगे तो उन्हें खाना पानी कौन देगा ?
उन्हें भी जीने की लिए मनुष्य की तरह खाना और पानी चाहिए !
कचरा और जानवरों की जन्म नियंत्रण की कमी से आवारा कुत्तो की संख्या बढ़ रही है!

Selective Focus Photography of Brown and White Dog Lying on Road at Daytimeजब कुत्ते को चोट लगी हो, बीमार हो या छोड़ा गया हो तब ऐसे हालत में वह डरा हुआ होता है। ऐसी परिस्थितितयों में कुत्ते किसी पे विश्वास नहीं कर पाते हैं और अक्सर इंसानो पर हमला कर उनको काट लेते हैं ।
हमे ध्यान देना चाहिए की जब हम किसी बीमार या चोट लगे कुत्ते को छु रहें हैं तो ध्यान से करें क्योंकि वह बहुत दर्द में हो सकते हैं ! चोट खाये या छोड़े हुए कुत्तों पे दूसरे कुत्ते हमला कर सकते हैं । जब भी हम ऐसा कुत्ता देखें हमें उसको सड़क की
किनारे पे रखना चाहिए। अक्सर चोट खाये या छोड़े हुए कुत्ते डर जाते हैं और इधर उधर भागने की कोशिश करते हैं, जिसके द्वारान वह सड़क पे आ जाते हैं और अपनी ज़िन्दगी खो सकते हैं !

क्योंकि इनके पास आज आसरा नहीं ,इसलिए जग ने कह दिया की इनको जीने का हक़ नहीं !
मेरी बिनती है इन्हे प्यार दीजिये और ज़िन्दगी जीने का हक़ दीजिये ।।

ये कुत्ते आवारे नहीं है, और ना ही ये हमे काटेंगे! इन्हे तो बस हमसे आदर और प्यार चाहिए जैसे हम दुसरो से उम्मीद करते है !


Nyeisha Mathur
(Prudence, Dwarka)
12 Yr Old, Dwarka, New Delhi
Photo Credit: Pexels.com


Comments

Popular posts from this blog

SAVE ANIMALS AND SAY NO TO FUR

What Are Humans’ Doing Wrong?

Beauty Of Water Bodies